राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री हिमांशु भारत के कौशलपूर्ण मार्गदर्शन में गत 25 से 27 सितंबर तक वेब के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले में आनंद कार्यक्रम अत्यंत उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में निर्धारित सभी 40 सीटें मध्यप्रदेश में सबसे शीघ्रता से भरी गई और ऑफलाइन माध्यम से भी 8 से 10 से सहभागी जुड़े रहे तथा तीनों दिन सभी सहभागियों की 38 से 40 तक उपस्थिति रही।
राज्य आनंद संस्थान की ओर से जिला संपर्क व्यक्ति एवं सहयोगी श्री दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री हिमांशु भारत द्वारा सुंदर फिल्म व प्रेरणादायक गीतों से कार्यक्रम अत्यंत सुंदर व प्रेरणादायी रहा। श्री अनिल कामले व सुश्री मनीषा द्वारा प्रार्थना, दीप प्रज्जवलन, फ्रीडम क्लास आदि का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। जिला संपर्क व्यक्ति एवं सहयोगी श्री मिश्रा द्वारा सभी प्रतिभागियों का आत्मिक स्वागत करने के साथ ही आवश्यकता के अनुसार अन्य आनंद सहयोगी सुश्री नैना बरकड़े, सुश्री नीलम शर्मा, सुश्री दीप्ति ठाकुर, सुश्री नीलम विश्वकर्मा आदि के साथ सहभागिता की गई। कार्यक्रम के प्रथम दिन राज्य आनंद संस्थान के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री अखिलेश अर्गल व तृतीय दिन डायरेक्टर श्री सिंह का हृदय को छू जाने वाला उद्बोधन व मार्गदर्शन सभी सहयोगियों को प्राप्त हुआ। श्री हिमांशु द्वारा अपने विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुये विभिन्न टूल्स प्रदर्शित किये गये जिसका सभी सहभागियों से बहुत ही अच्छा फीडबैक प्राप्त हुआ और सभी ने अत्यंत प्रसन्नता महसूस की।
Tags
chhinwada