एक घण्टे में 20 हजार की मदद
इंदौर (पंकज जयपाल) - इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी जी के निर्देश पर उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, बबलू पाठक ने मिलकर की कोरोना पीड़ित पत्रकार को 20 हजार की मदद की।
पत्रकार सुरेश झरबड़े कोरोना से पीड़ित होकर इंक्जेशन की गुहार लगा रहे है। इस संबंध में इंदौर प्रेस क्लब ने 5 हजार रुपए तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, एवम बबलू पाठक ने रुपए एकत्र करना शुरू किए ,ओर एक घण्टे में 20 हजार जमा हो गए यह राशि आज मुझे प्रेस क्लब में सौंपी गई, जिसे कुशवाह नगर स्थित श्रीमती झरबड़े को मैंने और संजय अग्रवाल (बाबा) ने जाकर दी। राशि पाकर श्रीमती झरबड़े की आंखे झलक गई। उन्होंने सभी सहायता करने वालों को धन्यवाद दिया।
ज्ञात रहे कि अरविन्द तिवारीजी ने दीपक कर्दम यह जिम्मा सौपा था ओर हाथो-हाथों 15 हजार और प्रेस क्लब का 5 हजार का चेक प्रदान किया। इस राशि से निश्चित बीमार सुरेश झरबड़े को इंक्जेशन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। इस नेक कार्य मे दीपक कर्दम , बबलू पाठक , अतुल गौतम , लक्ष्मीकांत त्रिपाठी प्रमोद मिश्रा , अभिषेक रघुवंशी , नवीन यादव की खासी भूमिका रही , इस मौके पर प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी भी मौजूद रहें उक्त सहायता करने पर सभी वरिष्ठोंजनों का आभार
Tags
indore