वार्ड न 29 में पुलिया निर्माण प्रारम्भ, नागरिको ने नगर निगम आयुक्त के प्रति जताया आभार
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले वार्ड न 29 के छेत्र वासियो ने विगत कुछ दिन पूर्व अपनी विभिन्न समस्याओ को लेकर युवा नेता राहुल मालवी के नेत्रत्व में नगरनिगम पहुचकर सहायक आयुक्त से मुलाकात की थी, इस दौरान प्रतिनिधिं मंडल ने आयुक्त से चर्चा कर छेत्र की विभिन्न समस्याओ से उन्हें अवगत कराया था, और एक पत्र सौप कर जल्द से जल्द निराकरण किये जाने की मांग की थी, इसमें प्रमुख रूप से सुनील साहु और जावेद अली के घर के सामने की छतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कि जाये जिस्से वहा रोज रोज होने वाली दुर्घटना से बुज़ुर्ग महिला और बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके, साथ ही बिना किसी असुविधा के आवागमन निरंतर जारी रहे इसे देखते हेतु जल्द से जल्द पुलिया निर्माण किया जाये, छेत्र वासियो की मांग और सुविधा को देखते हुए आज नगर निगम द्वारा इस पुरे मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिया का नए सिरे से निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया है, मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल युवा नेता राहुल मालवी ने त्वरित निराकरण के लिए छेत्र के समस्त नागरिको की तरफ से निगम आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Tags
chhindwada