रात्री मे बीच जंगल मे हुई कार खराब, डायल-100 सेवा से सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया
धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - दिनाँक 24-09-2020 को रात्रि 20:56 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला धार थाना नालछा के अंतर्गत मार्ग पर कॉलर की कार खराब हो गयी है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एफ़आरवी-11 को सूचना का विवरण देकर मौके पर रवाना किया। मौके पर पहुंचे एफ़आरवी स्टाफ सैनिक-19 विपिन पाल और पायलेट कमल चौधरी ने बताया की ब्रह्माकुंडी धार निवासी दीपक मनावत तथा उनके दोस्त धामनोद से धार जा रहे थे, थाना नालछा अंतर्गत अंतर्गत धामनोद-धार मार्ग पर बीच जंगल मे कॉलर की अल्टो 800 कार का रेडिएटर का पाइप फट गया था । सुनसान जंगल होने के कारण वह डरे सहमे हुए थे, डायल-100 का साथ पाकर उन्होने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया। डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ ने कार को सही कर गंतव्य के लिए रवाना किया।