जिला स्तरीय रोजगार मेला 24 सितंबर को अलीराजपुर में | Jila stariy rojgar mela 24 september ko alirajpur main

जिला स्तरीय रोजगार मेला 24 सितंबर को अलीराजपुर में


अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिला प्रषासन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 24 सितंबर को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन रखा गया है। रोजगार मेला मंडी परिसर अलीराजपुर में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए म.प्र. डे ग्रामीण आजीविका मिषन जिला डीपीएम इंकू बघेल ने बताया इस रोजगार मेले में विभिन्न निजी क्षेत्र के संस्थानों के प्रतिनिधिगण जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देष्य से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया रोजगार मेले में एसआईएस नीमच के प्रतिनिधि 100 सुरक्षा जवानों के पद हेतु, एलआईसी अलीराजपुर 50 बीमा एजेन्ट हेतु, एससीआई बडौदा 200 सुरक्षा जवानों हेतु, एसबीआई लाइफ इंष्योरेन्स अलीराजपुर 25 प्रतिनिधि नियुक्त करने हेतु, शाइन इंटरप्राइजेस अलीराजपुर 200 सेल्समैन हेतु, एलएंडटी पिथमपुर के प्रतिनिधि 200 युवाओं को वर्कर एवं सुपरवाइजर पद के लिए चयन हेतु उपस्थित रहेंगे। साथ ही सेल कंपनी मेहतवाडा बुधनी भोपाल के प्रतिनिधि 100 युवाओं को रोजगार का अवसर देने हेतु, वर्धमान फेब्रीक्स बुधनी भोपाल के प्रतिनिधि 200 युवाओं के चयन हेतु, एयरटेल पे 100 युवाओं को वर्कर तथा सुपरवाइजर के पद हेतु, सीएससी कार्य हेतु 50 युवाओं के चयन हेतु प्रतिनिधिगण उपस्थित होंगे। रोजगार मेले में माध्यम से रोजगार के अवसर का लाभ लेने हेतु ऐसे युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष, शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता 8वीं एवं 10 वीं कक्षा पास हो। डीपीएम श्रीमती बघेल ने जिले के अधिक से अधिक युवाओं से इस रोजगार मेले में अपने शैक्षणिक दस्तावेजों, फोटो ग्राफ, आधार कार्ड आदि लेकर उपस्थित होकर रोजगार के इस अवसर का लाभ लेने का आह्वान किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post