कोरोना काल के मध्य आप एक महान संत के बारे में जानिए | Corona kal ke madhy aap ek mahan sant ke baare main janiye

कोरोना काल के मध्य आप एक महान संत के बारे में जानिए

कोरोना काल के मध्य आप एक महान संत के बारे में जानिए

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - यह पंडित जी मध्यप्रदेश में खरगौन के पास ही ग्राम भट्टयान के "संत सियाराम" है, जहाँ नर्मदा नदी भी है। वर्तमान में जहाँ बाबा का निवास है, वह क्षेत्र डूब जाने वाला है..? सरकार ने इन्हें मुवावजे के 2 करोड़ 51 लाख दिए थे। तो इन्होंने सारा पैसा खरगौन के समीप ही ग्राम नांगलवाड़ी में नाग देवता के मंदिर में दान कर दिया।

ताकि वहा भव्य मंदिर बने और सुविधा मिले। बहुत ही पहुचे हुये सन्त है। आप लाखो रुपये दान में दो, पर नही लेते। केवल 10 रुपये लेते है, और रजिस्टर में देने वाले का नाम लिखा जाता है, साथ ही नर्मदा परिक्रमा वालो का खाना और रहने की व्यवस्था कई सालों से अनवरत करते आ रहे है। सारा दिन दर्शन करने वालो के लिए चाय बनाई जाती है, आयु के
100 वर्ष पूरे कर चुके है।

ऐसे ही सन्तों का सम्मान होना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News