वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम में हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण हुआ
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय आयोजन स्थानीय कॉलेज ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को वेव कास्ट के माध्यम से सुना और देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान, विषेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला एवं विधायक प्रतिनिधि खुर्षीद दीवान थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री चौहान ने कहा प्रदेष सरकार द्वारा जनजाति वर्ग सहित समाज के प्रत्येक पिछडे और वंचित वर्ग के विकास हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है। अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले। वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेष सहित जिलेभर में बडी संख्या में वनाधिकार पट्टों का वितरण हितग्राहियों का किया जा रहा है। वनाधिकार के पट्टे को पाना गरीब किसान के लिए खुषी का पल है। उन्होंने कहा प्रदेष सरकार ने विभिन्न वनोपज का समर्थन मूल्य तय किया जिसका सीधा लाभ जनजातीय समुदाय और वनोपज संग्रह करने वाले गरीब परिवारों को हुआ है और वनोपज संग्रहणकर्ताओं को वनोपज का उचित दाम मिलने लगा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि व्यक्तिगत और अपने घर के आसपास स्वच्छता रखे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ठकराला ने भी संबोधित करते हुए कहा केन्द्र और प्रदेष सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं गरीब, किसानां, वंचितों तथा समाज के प्रत्येक पिछडे व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोडने वाली है। उन्होंने योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा वनाधिकार उत्सव के माध्यम से गरीब को भूमि का पट्टा देकर प्रदेष सरकार ने एक सौगात दी है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन एवं जिले में वनाधिकार पत्रों के वितरण की स्थिति की प्रगति की जानकारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं एसडीएम जोबट श्यामबीर सिंह ने दी। कार्यक्रम में अतिथिगण ने हितग्राहियो को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविनाष वाघेला ने किया। वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत जोबट, जनपद पंचायत सोंडवा, जनपद पंचायत चन्द्रषेखर आजाद नगर एवं जनपद पंचायत कट्ठीवाडा में कार्यक्रम आयोजित हुए।
Tags
alirajpur