इंदौर में अनलॉक के बाद शहर में 21 वी हत्या
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - अनलॉक के बाद शहर में 21 वी हत्या मध्यप्रदेश शिवसेना प्रमुख रमेश पिता हीरालाल साहू उम्र 65 वर्ष निवासी इंदौर वर्तमान पता साईराम ढाबा उमरीखेड़ा की देर रात लूट की नीयत से घुसे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार के हत्या कर दी व बीच बचाव करने आई मृतक की पत्नी व बालिका को भी आरोपियों ने चोट पहुँचाई हालांकि घटना स्थल से कोई सामान नगदी चोरी नही गया है जिससे पुलिस शंका में ही कि घटना शायद पुरानी रंजिश को लेकर हुई है हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुँचाकर सम्बंधित थाना घटना की जांच पड़ताल कर रहा है।
Tags
indore