हनुवंतिया मे हुआ चुनावी मंथन सांसद ने संभाली कमान
तीन घंटे की बैठक मे बनी चुनावी रणनीति
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मांधाता विधानसभा क्षेत्र को लेकर भाजपा ने अपने कार्यकर्ता को पूरी तरह सक्रिय करने की मजबूत रणनीति बना ली है। उम्मीदवारी के ऐलान मे बाजी मारते हुये अब भाजपा संगठन पूरी गम्भीरता के साथ रणनीति तय करने मे जुट गया है। मंगलवार को हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर भाजपा की अत्यन्त गोपनीय बैठक हुई है। बैठक दोपहर तीन बजे से शाम छ: बजे तक चली। बैठक मे भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नन्दकुमारसिंह चौहान सूत्रधार की भूमिका मे थे। नन्दू भैया के अलावा प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल बैतूल सांसद दुर्गादास उइके ,टिमरनी विधायक संजयशाह , खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, खण्डवा भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, मांधाता के चारो मण्डलो के मण्डल अध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया है। मीडिया से बैठक को दूर रखा गया था। बैठक मे उपचुनाव की रणनीति पर गम्भीरता से मंथन किया गया। कुछ ही दिनो मे इस गोपनीय बैठक की चुनावी रणनीति के परिणाम भी देखने को मिलेंगे। खबर है कि बैठक के दौरान मोबाईल बन्द करा दिये गये थे। इस पूरी कवायद के पीछे भाजपा का एक ही लक्ष्य है उपचुनाव मे जीत दर्ज करना।
Tags
burhanpur