हनुवंतिया मे हुआ चुनावी मंथन सांसद ने संभाली कमान | Hanuvantiya main hua chunavi manthan sa sad ne sambhali kaman

हनुवंतिया मे हुआ चुनावी मंथन सांसद ने संभाली कमान

तीन घंटे की बैठक मे बनी चुनावी रणनीति


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मांधाता विधानसभा क्षेत्र को लेकर भाजपा ने अपने कार्यकर्ता को पूरी तरह सक्रिय करने की  मजबूत रणनीति बना ली है। उम्मीदवारी के ऐलान मे बाजी मारते हुये अब भाजपा संगठन पूरी गम्भीरता के साथ रणनीति तय करने मे जुट गया है। मंगलवार को हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर भाजपा की अत्यन्त गोपनीय बैठक हुई है। बैठक दोपहर तीन बजे से शाम छ: बजे तक चली। बैठक मे भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नन्दकुमारसिंह चौहान सूत्रधार की भूमिका मे थे। नन्दू भैया के अलावा प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल बैतूल सांसद दुर्गादास उइके ,टिमरनी विधायक संजयशाह , खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, खण्डवा भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, मांधाता के चारो मण्डलो के मण्डल अध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया है। मीडिया से बैठक को दूर रखा गया था। बैठक मे उपचुनाव की रणनीति पर गम्भीरता से मंथन किया गया। कुछ ही दिनो मे इस गोपनीय बैठक की चुनावी रणनीति के परिणाम भी देखने को मिलेंगे। खबर है कि बैठक के दौरान मोबाईल बन्द करा दिये गये थे। इस पूरी कवायद के पीछे भाजपा का एक ही लक्ष्य है उपचुनाव मे जीत दर्ज करना।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News