24 वर्षों से दे रहे थे सेवा, सेवानिवृत्ति पर गांव वालो ने किया विदाई समारोह
बरमण्डल (नीरज मारू) - मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में कार्यरत सुपरवाइजर लाइन इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर बरमण्डल में विदाई समारोह रखा गया । ग्रामीणों द्वारा पुष्पहार, शाल, श्रीफल भेंट कर व साफा बांधकर नरेन्द्र कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया । विदाई समारोह कार्यक्रम में ईई विद्युत मंडल राजोद नरेंद्र शाक्य , सेवानिवृत्त प्राचार्य रामेश्वर दयाल पाटिल , मारू समाज प्रमुख भेरूलाल चौधरी , पाटीदार समाज प्रमुख रतनलाल पटेल , सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हीरालाल राठौड़ , सेवानिवृत लाइनमैन जगदीशचंद्र मारू , सेवानिवृत्त पटवारी रामरतन जी पाटिल मंचासीन थे। श्री नरेंद्र कुमार शर्मा बरमण्डल मैं लगभग 24 वर्षों से सेवारत रहे है । विदाई समारोह कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्राचार्य रामेश्वर पाटिल ने कहा कि विदाई शब्द से मनुष्य भावुक हो जाता है । बेटी के विवाह के समय जिस प्रकार सभी भावुक हो जाते है उसी प्रकार यह क्षण भी भावुक करने वाला होता है। नरेंद्र शर्मा अपने सरल , सहज व अच्छे व्यवहार से लोगो के दिलो में बस गए है । इनके कार्यकाल में बरमण्डल में ग्रिड की स्थापना हमेशा याददाश्त के रूप में रहेगी। कार्यक्रम में विद्युत मंडल के ईई नरेन्द्र शाक्य ने कहा कि नरेंद्र शर्मा के कार्यकाल में आज तक बरमण्डल से कोई शिकायत नही आई है यही इनके कार्य के प्रति गंभीरता को प्रदर्शित करता है । शाक्य ने उपस्थित लोगों से उम्मीद की कि अब जो भी कार्य के लिए क्षेत्र में आए आप उनसे भी इसी तरह व्यवहार करें। आपका स्नेह इसी तरह सभी को मिलता रहे । विदाई समारोह कार्यक्रम में ग्रामीणजनों ने श्री शर्मा का तिलक लगाकर शाल श्रीफल व उपहार भेंट कर सम्मान किया साथ ही विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने भी श्री शर्मा को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मुस्लिम शेख ने किया । संचालनकर्ता मुस्लिम शेख ने भी नरेंद्र शर्मा के साथ बिताए पलो को साझा करते हुए कहा कि नरेंद्र कुमार शर्मा अपने सहज व्यवहार के चलते सभी के चहेते है । उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कभी कोई समस्या नही आने दी ।
Tags
dhar-nimad