जिले में अभी तक 1249.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज| jile me abhi tk 1249.6 ml. m. ousat versha darj


जिले में अभी तक 1249.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 1131.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 18 सितंबर को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 6.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।   

   अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 18 सितंबर को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटो के दौरान तहसील छिन्दवाड़ा में 6.8, तामिया में 20, चौरई में 22.4, पांढुर्णा में 10.2, परासिया में 1.1, जुन्नारदेव में 17.4, चांद में 5.4 और उमरेठ में 2.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक छिन्दवाड़ा में 1114.7, मोहखेड़ में 1340.2, तामिया में 1210, अमरवाड़ा में 1449.6, चौरई में 1583.3, हर्रई में 1091.8, सौंसर में 1093.4, पांढुर्णा में 1013.6, बिछुआ में 1162.9, परासिया में 1315.7, जुन्नारदेव में 1500.8, चांद में 1033.4 और उमरेठ में 1334.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।






Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News