104 नवीन हितग्राहियों को अतिथियों के द्वारा पात्रता पर्ची व राशन किट वितरित की | 104 naveen hitgrahiyo ko atithiyo ke dvara patrata parchi va rashan kit vitrit ki

104 नवीन हितग्राहियों को अतिथियों के द्वारा पात्रता पर्ची व राशन किट वितरित की

नवीन खाद्यान पात्रता पर्ची और राशन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

104 नवीन हितग्राहियों को अतिथियों के द्वारा पात्रता पर्ची व राशन किट वितरित की

जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जोड़े गये नवीन पात्र परिवारों को बुधवार 16 सितंबर 2020 को कार्यालय नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में नवीन खाद्यान पात्रता पर्ची और राशन का वितरण किया गया। प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण हुआ जिसे निकाय के सभा कक्ष में टेलीविजन पर दिखाया गया। इसके पूर्व कार्यालय में आयोजित किये गए कार्यक्रम में जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, एसडीएम  मधुवंत राव धुर्वे व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा ने संबोधित किया। साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के 104 नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची व राशन किट का वितरण किया गया। कार्यालय नगर पालिका में आयोजित किये गए नवीन खाद्यान पर्ची वितरण का कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, सभी सभापति, पार्षद गण, सहित अशोक विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव, दीपेश जैन, जितेन्द्र अग्रवाल, रमेश सालोडे, राजेन्द्र यादव, अनिरुद्ध चटर्जी, महेंद्र सूर्यवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी  सत्येंद्र सिंह शालवार, लेखपाल मुकेश चौरसिया, दामोदर सोनी, मधुकर खदीपुरे, सहित सभी हितग्राही व निकाय के कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग व आमंत्रित सभी को सेनेटेराइज किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News