भाजपा नेताओं ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
चौरई/छिंदवाड़ा (सचिन वर्मा) - क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत जिला पंचायत से 16 नवम्बर 2019 को क्षेत्र के लिए सड़कों की स्वीकृति मिल पाई है जिसके चलते चौरई विकासखंड के ग्राम सिरेगाव से मुआरी मार्ग (लंबाई 4.20 किमी) लागत राशि 467.89 लाख रूपए एवम पाल्हरी से बद्दा ढाना होते हुए टिघरा तक (लंबाई 8.50 किमी) 729.31 लाख रुपए की लागत राशि से सड़क का निर्माण किया जाएगा।*
*इसी क्रम में बुधवार को उक्त सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ भाजपा नेताओं द्वारा किया गया जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के प्रयासों से निरंतर क्षेत्र का विकास होता रहा है और यह क्रम लगातार जारी है दुबे के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज चौरई क्षेत्र को सड़कों की सौगात मिली है सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणजनों को राहत मिलेगी वहीं इससे उन्हें आने जाने में सुविधा होगी और समय की बचत होंगी।*
*इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा, रामदयाल व्हटवार, दीपक दुबे, राजेश शर्मा, मोहनसिंह वर्मा, बसंत शर्मा, सुरेश चंद्रवंशी, बसंत पटेल, गुड्डू पटेल, पवन गोस्वामी, दिनेश जैन, शिवलाल पटेल, तीरथ उइके सहित कार्यकर्ता बन्धु और ग्रामवासी मौजूद रहे।*
Tags
chhinwada