वर्षा से फसलों को नुकसान सर्वे करवाने की मांग - पुर्व विधायक दीवान सिंह पटेल
निवाली (सुनील सोनी) - पानसेमल विधानसभा के पुर्व विधायक दीवान सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्थर लिखा कर बताया है कि उनकी विधानसभा के पानसेमल, निवाली,व पलसुद टप्पा,(तहसील राजपुर)में लगातार बरसात से क्षेत्र के किसानों की सोयाबीन मक्का उड़द मूंग चावला कपास आदि फसलों को भारी नुक़सान हुआ है ऐसे में क्षेत्र का किसान चिंतित परेशान हैं मैंने सर्वमंगल भी गांव-गांव जाकर देखा जिससे मुझे लगा कि फसलें अधिक वर्षा से खराब हुई है वह तेज हवा आंधी से फसल आड़ी होकर जमीन पर गिर गई है फसलों कि खराबी को देखते हुए शासन की ओर से सर्वे कराया जाना चाहिए जिससे किसानों को फसलों से हुई नुकसानी का उचित मुआवजा दिलाया जा सके मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि पानसेमल विधानसभा के पलसुद (तहसील राजपुर ), निवाली तहसील, पानसेमल तहसील में अतिवृष्टि से नुकसानी का सर्वे कार्य स्थानीय प्रशासन से तत्त्काल करवाने का कष्ट करें
Tags
badwani