सुधार कार्य के दौरान बिजली चालू करने वाले आपरेटर को नौकरी से निकाला
करंट लगने वाले दोनों मजदूरों को बीस बीस लाख की आर्थिक सहायता दे
नियम विरुद्ध निलंबित सहायक लाईन मेन को बहाल किया जाये
निवाली में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय प्रारंभ किया जाये
निवाली (सुनील सोनी) - दो-दिन पहले नगर में सेंधवा रोड पर बिजली ग्रीड पर सुधार कार्य के दौरान आपरेटर व्दारा बिजली चालू कर देने से सुधार कार्य कर रहे विष्णु तडवेे (ठेका कर्मचारी) नामक कर्मचारी को करंट लगने से पोल पर से नीचे गिर गया जिसे निवाली से बड़वानी से इंदौर ले जाया गया घटना 28अगस्त शाम लगभग 4बजे कि है इस घटना में आपरेटर अजय मुजाल्दे को नौकरी से हटा दिया है सुत्रो से ज्ञात हुआ है कि लगभग एक माह पुर्व 5जुलाई को भी सुधार कार्य के दौरान इसी आपरेटर व्दारा लाईन चालु कर दी थी तब भी ठेका कर्मचारी राजु बरडे पोल से गिर कर गंभीर घायल हो गया था तब जेई दशोरे ने आपरेटर को निलंबित न कर सहायक लाईनमेंन जगदीश सोहनी को निलंबित कर दिया था व राजपुर अटेचमेंट करवा दिया गलती आपरेटर की निलंबित हुवा सहायक लाईन मेन यह कौन-सा नियम है
नगर में बिजली विभाग में ठेका कर्मचारी काम करते हैं जो प्रशिक्षित नहीं होते जिनके पास काम करने के सुरक्षा संबंधी साधन भी नहीं रहते भगवान भरोसे ही काम करते हैं दोनों ही घायल मजदूरों को बिजली विभाग बीस बीस लाख की आर्थिक सहायता दे व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज किया जायेगा व नियम विरुद्ध निलंबित सहायक लाईन मेन जगदीश सोहनी को बहाल कर व पुनः निवाली ही पदस्थ किया जाये
निवाली में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय खोला जाये
निवाली में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय खोलने की मांग पिछले दस वर्षों से समाचार पत्रों के माध्यम से की जा रही है परंतु शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पलसुद बीस किलोमीटर दूर है जिससे लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए पलसुद जाना होता है सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सोनी ने शासन से निवाली में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय शीघ्र ही खोलने की मांग की है
Tags
badwani