श्रम विभाग के दल द्वारा बालश्रम मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया | Shram vibhag ke dal dvara balshram mukti hetu abhiyan chalaya gaya

श्रम विभाग के दल द्वारा बालश्रम मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया

श्रम विभाग के दल द्वारा बालश्रम मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया

उज्जैन (रोशन पंकज) - सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट द्वारा जानकारी दी गई कि श्रम विभाग के दल द्वारा शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों जिनमें देवास रोड, ऋषि नगर, भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र, महानन्दा नगर, नागझिरी, शिप्रा विहार कॉलोनी, अभिलाषा कॉलोनी, क्षेत्र के होटल, ढाबे तथा वाणिज्यिक संस्थान एवं देवास रोड के औद्योगिक क्षेत्र के संस्थानों व कारखानों में बाल श्रम मुक्ति हेतु सर्चिंग अभियान चलाया गया। दल द्वारा श्रमिक प्रतिबंधित की सूचना प्रदर्शित कराई गई। कार्यवाही में श्रम विभाग से श्री बीएल राठौर और श्री पुष्पेन्द्र मरावी दल में शामिल थे।

श्रम विभाग के दल द्वारा बालश्रम मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया

दल द्वारा विभिन्न कारखानों, शोरूम, व्यावसायिक संस्थान, होटल इत्यादि स्थानों पर बाल श्रम अधिनियम-2016 के अन्तर्गत निरीक्षण किया गया एवं साथ ही कोविड-19 रोकथाम के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के पालन हेतु निर्देशित किया गया। उल्लेखनीय है कि बाल श्रम अधिनियम के प्रावधान के तहत कोई भी व्यक्ति जो 14 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं को काम पर नियोजित रखता है तो उसे कम से कम छह माह और अधिकतम दो साल की सजा हो सकती है। साथ ही 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News