वन माफियाओं ने वन रक्षकों पर किया प्राणघाती हमला | Van mafiyao ne van rakshako pr kiya pranghatak hamla

वन माफियाओं ने वन रक्षकों पर किया प्राणघाती हमला

वन माफियाओं ने वन रक्षकों पर किया प्राणघाती हमला

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - वन विभाग की टीम पर खकनार वन परिक्षेत्र के ग्राम बोदरली में हमला, हमले में आधा दर्जन से अधिक वनकर्मी घायल, घायलों में डिफ्टी रेंजर सहित 2 की हालात गंभीर बीट क्रमांक 378 और 379 में अतिक्रमण कर रहे माफियाओ को समझाईश देने पहुचा था वन विभाग का अमला। इसी दौरान कुल्हाड़ी से किया गया था हमला। सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज हेतु लाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post