जिला परिवहन विभाग द्वारा लगाये 28 ट्रेक्टर-ट्रालियों को रेडियम रिफ्लेक्टर
जिसका उद्देश्य दुर्घटना से बचाना है
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - परिवहन आयुक्त ग्वालियर एवं कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. गौतम द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रेडियम लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे लाइट नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इस हेतु ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रेडियम रिफलेक्टर लगाए गए, जिससे कि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। श्री गौतम ने बताया कि 28 ट्रेक्टर-ट्राली पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए।
मास्क नही पहनने पर की चालानी कार्यवाही-
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बिना मास्क पहने वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर चालानी की कार्रवाई की गई। इस दौरान 16 वाहन चालकों से मास्क नहीं पहनने के कारण 16 सौ रुपए की चालान राशि जमा करवायी गई।
Tags
burhanpur