ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने पर विभिन्न स्थलों का अधिकारीयो ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जिला पंचायत सीईओ ने मौके पर जाकर स्थितियों का लिया जायजा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में स्थित विभिन्न घाटो, ब्रिज पर बढ़ते जल स्तर, स्थिति तथा व्यवस्थाओं के मद्देनजर आज जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक ओ.पी.त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ के.एल.मीणा ने विभिन्न चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आने वाली संभावित आपदा एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के.आर.बडोले, नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर और डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेड श्रीमती रोशनी बिलवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण की श्रृंखला में रेणुका झील, हतनूर, ताप्ती नदी छोटी पुलिया, सतियारा घाट और राजघाट पर व्यवस्थाओं एवं जलस्तर को देखा। हतनूर पुलिया पर जलस्तर बढ़ने पर आवाजाही बंद है। वहां जिला प्रशासन की टीम तैनात है। इसके साथ ही विभिन्न चिन्हित घाटों एवं जलभराव स्थलों पर अन्य कर्मचारी व अधिकारियों को सतत् निगरानी करने के निर्देश प्राप्त है।
Tags
burhanpur