धनौरा चौकी प्रभारी द्वारका पाल द्वारा किया जा रहा है कोरोना से बचने निरन्तर प्यास | Dhanora chouki prabhari dvarka pal dvara kiya ja rha hai corona se bachne

धनौरा चौकी प्रभारी द्वारका पाल द्वारा किया जा रहा है कोरोना से बचने निरन्तर प्यास

धनौरा चौकी प्रभारी द्वारका पाल द्वारा किया जा रहा है कोरोना से बचने निरन्तर प्यास

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - आगामी त्यौहार को लेकर धनौरा चौकी प्रभारी द्वारका पाल, आरक्षक सुनील करोले,आरक्षक अनिल बडोले द्वारा निरन्तर कोरोना से बचाब हेतु किये जा रहे है प्रयास ,धनौरा चौकी क्षैत्र के विभिन्न ग्रामों में जा जाकर दी जा रही है समझाईश सूचित किया जा रहा है कि ग्रामों मै कोई भी सामुहिक आयोजन नही होंगे आगामी कोई भी त्यौहार मै विशेष ध्यान रखा जाये ,ॠषि पंचमी ,गणेश उत्सव मै सामुहिक गणेशजी की प्रतिमा सार्वजनिक रूप से से नही रखी जा सकेगी और भजन संकीर्तन सामुहिक  न किया जाय ,गणेश जी प्रतिमा व्यक्तिगत रूप से रख सकते है ।चौकी प्रभारी ने कहा कि इस कोरोना महामारी से जब बचा जा सकता है कि मास्क का उपयोग करें,सेनेटाईजर को किसी के सम्पर्क मै आने से पहले और आने के बाद इस्तेमाल करें,साबुन से हाथ धुलें, किसी बाहरी व्यक्ति का ग्राम मै आना होता है तो तत्काल पुलिस को फोन करें ।शोसलडिस्टेन्स का पालन किया जाय, ग्राम सुरक्षा समिति के साथ पुलिस कर रही है निगरानी, पुलिस ने निर्देश दिये है कि नियमों का पालन किया जाये नही तो कि जायेगी उचित कार्यवाही।ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य प्रदीप डेहरिया, संदीप धुर्वे, बसन्त डेहरिया, शिवकुमार धुर्वे, प्रेमशा भलावी, ब्रजमोहन धुर्वे,दुर्गेश डेहरिया,मुकेश डेहरिया, राजा परतेती रहे उपस्थित ।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News