पूर्व महापौर व विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने किया दौरा
इंदौर (पंकज जयपाल) - पूर्व महापौर व विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने किया द्वारकापुरी, चांदमारी का भट्टा, रेवेन्यू नगर के साथ अन्य जगहों का दौरा । अतिवर्षा के कारण अनेक जगह मिल रही थी जलभराव की शिकायत, सम्बंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश....। अनेक जगह बस्तियों में भोजन पैकेट व्यवस्था भी की जा रही है ।व धर्मशालाओं में बस्तियों के लोगों को शिफ्ट भी किया जा रहा है।
Tags
indore