स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने को लेकर बैठक संपन्न | Svatantrata divas manaye jane ko lekar bethak sampann

स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने को लेकर बैठक संपन्न

स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने को लेकर बैठक संपन्न

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - स्थानीय जनपद पंचायत सभागार में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार 10 अगस्त को किया गया था। बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मधुवंत राव धुर्वे ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये एवं सोशल डिस्टेंस बनाते हुये कार्यक्रम आयोजन की बात कहीं। 15 अगस्त को नगर के समस्त शासकीय कार्यालयों में सुबह 08.00 बजे अपने विभाग के सीमित अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। विजय स्तंभ पर ध्वजारोहण 08.45 बजे ध्वज फहराया जायेगा इसके उपरांत राष्ट्रगान एवं मुख्यमंत्री का संदेष वाचन किया जायेगा। समस्त कार्यक्रमों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये सीमित संख्या में किया जायेगा।


स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न समाचार पत्रों में जारी किए जाने वाले विज्ञापनों को स्वतंत्रता संग्राम के संदेशों पर केन्द्रित किया जाएगा एवं विज्ञापनों को इस प्रकार नियोजित किया जाएगा कि 15 अगस्त को प्रदेश के समाचार पत्रों में शहीदों जिसमें न मध्यप्रदेश के शहीद भी शामिल हो के संबंध में प्रसारित हो। बैठक के दौरान एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, तहसीलदार कमलेशराम नीरज, एसडीओपी एसके सिंह, सीईओ सुरेन्द्र साहू, एई ललित वैद्य, नायाब तहसीलदार, नपा उपाध्यक्ष अरूणेश जयसवाल, बीईओ एम.आई. खान, बीआरसी ओपी जोशी सहित सभी विभागों के प्रमुख दोनो ही राजनैतिक दलों के नेता पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments