मुख्य डाक घर में काॅमन सर्विस सेन्टर का उद्घाटन | Mukhya dak ghar ke comman service center ka udghatan

मुख्य डाक घर में काॅमन सर्विस सेन्टर का उद्घाटन


झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - सहायक अधीक्षक श्री प्रेमराज मीणा ने सोमवार को मुख्य डाक घर झाबुआ में काॅमन सर्विस सेन्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस सेन्टर में ग्राहकों को राज्य तथा केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं सहित बीमा प्रीमियम की अदायगी, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, कार्य मोबाईल, डी.टी.एच.रिचार्ज, न्यू पेंशन योजना, आई.आर.सी.टी.सी. टिकट बुकिंग के लिये अधिकृत कांउटर से प्रदान की जावेगी। अधीक्षक डाक घर श्री प्रवीण श्री वास्तव ने झाबुआ नगर वासियों से अपील की है कि वे इस सेवा का अधिक से अधिक उपयोग करें। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर श्री विपीन कुमार नीमा, सिस्टम मेनेजर श्री गोपाल सोनी, तथा मुख्य डाक घर के कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post