स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वैश्य युवा इकाई द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किया गया
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - 15 अगस्त 2020 को वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की तहसील इकाई हर्रई द्धारा इस कोरोनावायरस महामारी के संकट का सामना कर रही क्षेत्र की जनता की स्थिति को देखकर हर्रई जागीर में दूरदराज से आए सभी व्यक्तियों अन्य टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन चालकों को भी और अन्य इधर उधर से ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों को भी एक वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई हर्रई की द्वारा कैंप टेंट लगाकर निःशुल्क मास्क वितरित किए जिसमें 5000 मास्क एवं 2000 पम्पलेट वितरण कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक बस स्टैंड रेस्ट हाउस गेट के सामने किया गया । जिसमे हर्रई नगर के लोगों के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों को मास्क एवं पम्पलेट प्रदाय कर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई से राजेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष तहसील इकाई हर्रई सदस्यों श्री हरि कुमार जैन, श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता, श्री मदन कुमार सोनी ,श्री योगेश नेमा,श्री लक्ष्मी कांत गुप्ता,श्री नवीन नेमा,श्री नीरज नेमा,श्री विजय पटवा (लल्ला),श्री सचिन नेमा,श्री नीलेश सोनी,श्री सुमित गुप्ता एवं आजीवन सदस्य वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई हर्रई का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ ।
Tags
chhindwada