जिले के ताप्ती एवं उतावली नदी के विभिन्न घाटों से प्रतिदिन लगभग 10 लाख रुपये का हो रहा अवैध रेत खनन | Jile ke tapti evam utavli nadi ke vibhinn ghato se pratidin lagbhag 10 lakh rupye ka ho rha

जिले के ताप्ती एवं उतावली नदी के विभिन्न घाटों से प्रतिदिन लगभग 10 लाख रुपये का हो रहा अवैध रेत खनन

फर्जी कूपन पर रॉयल्टी के नाम से हो रही अवैध वसूली

जिले के ताप्ती एवं उतावली नदी के विभिन्न घाटों से प्रतिदिन लगभग 10 लाख रुपये का हो रहा अवैध रेत खनन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के ताप्ती, उतावली नदी एवं अन्य सहायक नदियों के विभिन्न घाट सिरसौदा, बोहरडा, नागझिरी, राजघाट, सतियारा घाट, जैनाबाद घाट, बसाड़ घाट, पांचपुल घाट, बोरगांव घाट, सुखपुरी घाट, दर्यापुर घाट, रत्नापुर घाट, फतेहपुर घाट, रेहटा घाट सहित अन्य घाटो पर खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध रेत खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। प्रतिदिन लगभग जिले के सभी घाटो से लगभग 10 लाख रुपये की रेती का अवैध रेत खनन किया जा रहा है। जिसमे रेत माफियाओ व्दारा अपने लोगो के माध्यम से फर्जी कूपन पर रॉयल्टी के नाम से अवैध वसूली की जा रही है, एवं राष्ट्रीय हरित आधिकरण एनजीटी के नियमो की धज्जिया उठाकर पर्यावरण को नुकसान पहुचाया जा रहा है। यह उपरोक्त जानकारी समाजसेवी भूषण पाठक द्वारा मीडिया को बताई गई है। जिससे बड़े-बड़े अधिकारियो, खनिज विभाग और अवैध रेत माफियाओ की मिलीभगत से सम्पूर्ण रेत खनन को अंजाम दिया जा रहा है। समाजसेवी भूषण पाठक ने मध्यप्रदेश सरकार से खनिज विभाग बुरहानपुर एवं अवैध रेत माफियाओ पर ठोस कार्यवाही करने की मांग की गई है।

जिले के ताप्ती एवं उतावली नदी के विभिन्न घाटों से प्रतिदिन लगभग 10 लाख रुपये का हो रहा अवैध रेत खनन

Post a Comment

Previous Post Next Post