सिंधिबस्ती क्षेत्र में पुलिस की दबिश, मकान में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधिक्षक के विशेष अभियान अंतर्गत अवैध शराब बिक्री को लेकर जिले के सभी थानो में विशेष अभियान चलाकर मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया है। जिसके चलते गुरूवार को थाना लालबाग पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद सिंधीबस्ती क्षेत्र में लालबाग पुलिस द्वारा दबिश दी गई जिसके तहत एक मकान से शराब का बडा जखीरा बरामद किया गया। सिंधीबस्ती क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर लंबे समय से शिकायते मिल रही थी। जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने लालबाग पुलिस को निर्देशित किया। जिसके बाद लालबाग पुलिस ने एक मकान में दबीश दी जहां से अवैध शराब का बडा जखिरा बरामद किया गया। दबिश से पूर्व पुलिस के द्वारा मकान में रह रही महिलाओं से पूछताछ की गई। जिसमें महिलाओं ने कहा कि कमरे में पुस्तैनी सामान रखा हुआ हैं, और कमरे की चाबी भी नहीं हैं। जिसके बाद पुलिस ने विडीयो रिकॉर्डींग कर ताला तोड कर घर में से अवैध शराब का जखिरा बरामद किया गया। जिसे पंचनामा बनाकर जप्त किया गया है। इस सम्बंध में ए.पी. सिंह थाना प्रभारी लालबाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधिक्षक के निर्देशो पर यह कार्यवाही की गई है, इसमें इस क्षेत्र के पूर्व में शराब कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे है, जिन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है, इस दबिश में अवैध शराब की मात्रा का खुलासा नही हो सका है, कार्यवाही जारी है।
Tags
burhanpur