नेपानगर एसडीएम और उनके ड्राइवर की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना संक्रमण का कहर बुरहानपुर शहर से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बदस्तूर जारी है। विगत दिनों बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के कोरोना संक्रमित होने के बाद यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। गुरुवार की रात में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की नेपानगर की एसडीएम सुश्री विशा वाधवानी एवं उनका ड्राइवर भी कोरोना वायरस से संक्रमण हो गया है। उल्लेखनीय है कि नेपानगर में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं सुरक्षा के लिए सुश्री वाधवानी द्वारा सकारात्मक प्रयास किए गए परिणाम स्वरूप नेपानगर बहुत दिनों तक कोरोनावायरस संक्रमण से दूर रहा।
Tags
burhanpur