श्रद्धालुओं से किया निवेदन घर पर करे ही श्रीगणेश पूजन | Shraddhaluo se kiya nivedan ghar pr kare hi shri ganesh poojan

श्रद्धालुओं से किया निवेदन घर पर करे ही श्रीगणेश पूजन

श्रद्धालुओं से किया निवेदन घर पर करे ही श्रीगणेश पूजन

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - मध्य प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेघनगर विकासखंड के ग्रामीणों को शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर श्री गणेश की प्रतिमाओं का वितरण किया श्री जैन अपने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना कर प्रतिमाएं वितरित करते समय ग्रामीणों से घर पर ही श्री गणेश का पूजन करने का आग्रह भी किया उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि धार्मिक और पारिवारिक आयोजनों में शासन के नियमों का पालन सभी ग्रामीण लोग करें ताकि आने वाले समय में हम अधिक सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें l श्री जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन और सुपुत्र जैकी जैन ने भी प्रतिमाएं वितरित कर ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालुओं के साथ नगर और जिले के लोगों को भी श्री गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैँ…. उल्लेखनीय है कि श्री जैन पिछले कई वर्षों से श्री गणेश की प्रतिमाओं का वितरण शुभ मुहूर्त में ग्रामीणों को कर रहे हैं ।


Post a Comment

Previous Post Next Post