सद्भावना मंच के साथ राजीव गांधी को किया याद
रेमंड (चेतन साहू) - नगर बोरगांव में सद्भावना मंच के अंतर्गत 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम भगवती मंगल कार्यालय में राजीव जी के छायाचित्र पर फूल माला अर्पण कर केक काटकर जयंती मनाया गया सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि राजीव गांधी ने देश वासियों के लिए 21वीं सदी के आधुनिक भारत के निर्माण की कोशिश के साथ ही भारतीयों की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया था।
मुख्य रूप से माधुरी कालबांडे, लीना सूर्यवंशी, श्वेता पूसदेकर, सुनिता अवारी, कल्पना कालबांडे प्रदीप कालबांडे, गुणवंता पुषदेकर, अमर चौरासे, रमेश वडसकर, केशवराव गुरुवे, सूरज राउत सहित नगर के गणमान्य नागरिक सद्भावना मंच में उपस्थित थे।
Tags
chhindwada