शहर कर रहा उम्मीद सूदखोर मिलावट खोर खनन व रेत माफियाओं से मिलेगी आजादी
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर जिले में सूदखोरी मिलावट खोर चिटफंड रेत और खनन माफियाओं की जड़ें गहरी तक जमी हुई है मिलावट खोर सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं सूदखोर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं रेत का खनन माफिया का वर्चस्व ऐसा है कि वे नदियों को छलनी कर रहे हैं इस स्वतंत्रता दिवस पर आम शहरी उम्मीद कर रहा है कि मिलावटखोरों चिटफंड रेत का खनन माफियाओं से मुक्ति मिलेगी
जोन में माफियाओं पर लगातार कार्रवाई जारी है माफिया किसी भी क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे पिछले दिनों जोन की क्राईम मिटिंग में भी इसके निर्देश दिए हैं
भगवत सिंह चौहान आईजी
पिछले ढाई महीनों में जिले में अभियान चलाकर माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है कार्रवाई में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरता जा रहा है माफियाओं पर प्रहार जारी रहेगा
सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर
Tags
jabalpur