चैनल हैक करने वाला गिरफ्तार इंजीनियरिंग छात्र ने दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर (संतोष जैन) - राज्य साइबर सेल ने यूट्यूब चैनल हैक करने वाले इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया छात्र ने एक नामी देवी जागरण गीत कार का चैनल हेक कर उसकी ओनरशिप अपने नाम कर ली थी एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि नंदकिशोर रैकवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे संगीतकार हैं वे अपने देवी जागरण की रिकॉर्डिंग यूट्यूब चैनल नंदकिशोर रैकवार में अपलोड करते थे मामले की जांच निरीक्षक हरिओम दिक्षित एसआई हेमंत पाठक सहित आरक्षक मनीष उपाध्याय व शुभम सैनी की टीम को सौंपी थी यूट्यूब चैनल हैक करने की जबलपुर में यह पहली शिकायत थी इसकी जांच के लिए टीम ने गूगल से तकनीकी जानकारी प्राप्त की इसके बाद आरोपी पाटन रोड निवासी आकाश राठौर तक पहुंची 21 वर्षीय आकाश इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र है
Tags
jabalpur