शहर के युवाओं ने "आत्मनिर्भर एक प्रतिज्ञा" नाम से शॉर्ट फिल्म बनाई, कई लोगो ने देख सराहा | Shahar ke yuvao ne atmanirbhar ek pratigya naam se short film banai kai logo ne dekh sahara

शहर के युवाओं ने "आत्मनिर्भर एक प्रतिज्ञा" नाम से शॉर्ट फिल्म बनाई, कई लोगो ने देख सराहा

शहर के युवाओं ने "आत्मनिर्भर एक प्रतिज्ञा" नाम से शॉर्ट फिल्म बनाई, कई लोगो ने देख सराहा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर के बुद्धिजीवी युवाओं ने 1 महीने की कडी मशक्कत कर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। जिसकी कई लोग सराहना कर रहे हैं। टीम डायनामिक शॉर्ट फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के शुभम संतोष महाजन के निर्देशन मे यह फिल्म बनाई गई है। जिसमे बुरहानपुर की एक आत्मनिर्भर लड़की सहित 'पुलिस का देश के प्रति कर्तव्य' समाज का डॉक्टर के प्रति सम्मान एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में दी गई निस्वार्थ भाव, सेवाओ एवं योगदान के बारे में दर्शाया गया है। हितेष महाजन ने बताया की समाज को अपने कर्तव्य का पालन करने का उपदेश इस फिल्म के माध्यम से लोगो को दिया गया। यह फ़िल्म 22 अगस्त को यूट्यूब सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। जिसके बाद यूट्यूब सहित अन्य सोशल विवर्स की और से बडी संख्या मे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जिससे हमारा भी आत्मबल एवं मनोबल बड़ा है। हमने मन बनाया है, कि भविष्य में भी लोगों तक शार्ट फिल्म के माध्यम से एक अच्छा संदेश देने का प्रयास करेंगे।

शहर के युवाओं ने "आत्मनिर्भर एक प्रतिज्ञा" नाम से शॉर्ट फिल्म बनाई, कई लोगो ने देख सराहा

इन्होने की फिल्म रिलीज

निर्देशक: शुभम महाजन
सहायक: तरुण गौर 
लेखक: मोहित कारंजावाला
वीडियोग्राफर: राहुल मंडलेश्वर
तुलसी रोल कलाकार: हर्षिदा येऊलकर, सुनील महाजन, जितेंद्र पाटील और हितेश महाजन एवं अन्य।
फिल्म के सहयोगी रहे कलेक्टर प्रवीण सिंह, निगमायुक्त भगवानदास भुमरकर, यातायात सुबेदार हेमंत पाटीदार एवं अन्य सभी शुभचिंतक।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News