ग्राम बोहरडा में ताप्ती नदी में जेसीबी से हो रहा है अवैध रेत खनन
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के ग्राम बोहरडा में रेत माफियाओ और खनिज विभाग की मिलीभगत से जेसीबी से ताप्ती नदी में रेत खनन किया जा रहा है, शासन ने बोहरडा घाट को नीलाम नही किया है, क्योंकि यहाँ राजा की छत्री है जिससे यह घाट पर्यटन के अंतर्गत आता है। किंतु खनिज विभाग की मिलीभगत से रेत माफियाओ के हौसले इतने बड़े है, कि उन्होंने इस घाट से रेत जेसीबी से खोदना सतत रूप से जारी रखा है। एवं मनमाना अवैध रेत खनन कर रहे है, साथ ही साथ एनजीटी के नियमो की भी धज्जियां उठ रही है समाजसेवी भूषण पाठक ने मध्यप्रदेश की सरकार से रेत माफिया पर रेत माफियाओ की जेसीबी जब्त कर उन पर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है। पहले भी इनके द्वारा लिखित एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत कर शाषन प्रशाषन को अवगत कराया गया है, किंतु आज तक भी कोई उचित कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं की गई है। जिससे खनन माफियाओ के हौसले बुलंद हो गए हैं।
Tags
burhanpur