ग्राम बोहरडा में ताप्ती नदी में जेसीबी से हो रहा है अवैध रेत खनन | Gram bohrda main tapti nadi main jcb se ho rha hai awedh ret khanan

ग्राम बोहरडा में ताप्ती नदी में जेसीबी से हो रहा है अवैध रेत खनन


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के ग्राम बोहरडा में रेत माफियाओ और खनिज विभाग की मिलीभगत से जेसीबी से ताप्ती नदी में रेत खनन किया जा रहा है, शासन ने बोहरडा घाट को नीलाम नही किया है, क्योंकि यहाँ राजा की छत्री है जिससे यह घाट पर्यटन के अंतर्गत आता है। किंतु खनिज विभाग की मिलीभगत से रेत माफियाओ के हौसले इतने बड़े है, कि उन्होंने इस घाट से रेत जेसीबी से खोदना सतत रूप से जारी रखा है। एवं मनमाना अवैध रेत खनन कर रहे है, साथ ही साथ एनजीटी के नियमो की भी धज्जियां उठ रही है समाजसेवी भूषण पाठक ने मध्यप्रदेश की सरकार से रेत माफिया पर रेत माफियाओ की जेसीबी जब्त कर उन पर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है। पहले भी इनके द्वारा लिखित एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन  पर शिकायत कर शाषन प्रशाषन को अवगत कराया गया है, किंतु आज तक भी कोई उचित कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं की गई है। जिससे खनन माफियाओ के हौसले बुलंद हो गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News