संतोषी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान को राखी बांधकर की पूजा याचना
भोपाल (विशाल सिंह) - भोपाल जिले की न्यू मार्केट टीटी नगर क्षेत्र में दशहरे मैदान के पास बानगंगा मां संतोषी माता का मंदिर अति विशाल मंदिर है जहां पर श्रद्धालुओं ने भगवान को राखी बांधकर पूजा याचना कर भगवान से कामना की इस बीमारी से सभी को मुक्त करें माता पिछला जैसा माहौल फिर नया आ जाए। मां संतोषी माता मंदिर भोपाल टीटी नगर न्यू मार्केट बाणगंगा वार्ड क्रमांक 25 भोपाल में स्थित है जहां पर यह मंदिर आदि प्राचीन शक्तिशाली मंदिर है यहां पर अनेक प्रकार की दिव्य मूर्तियां हैं जिसका निर्माण 24 04 99 सम्मत 2056 शुक्ल पक्ष वैशाख सुदी को कराया गया था जिसके संरक्षक जिसके संरक्षक स्वर्गी गोकुल प्रसाद सैनी जी थे यह अति विशाल मंदिर है बहुत दूर बहुत दूर से श्रद्धालु लोग माता के दर्शन करने आते हैं वह अपनी मनोकामना को पूर्ण कर जीवन को सफल बनाते हैं।
Tags
jabalpur