प्यारी बहनों द्वारा रक्षाबंधन पर भाई को पहनाया मास्क | Pyari bahno dvara rakshabandhan pr bhai ko pehnaya mask
byAajtak 24-
0
प्यारी बहनों द्वारा रक्षाबंधन पर भाई को पहनाया मास्क
धार - धार के नौगांव की जाधव फैमिली की बहनों ने अपने भाई से एक वादा करने को कहा कि वह जब तक कोरोना महामारी खत्म ना हो जाती है तब तक वह फेस मास लगाएगा और अपने पूरे परिवार की रक्षा करेगा । साथ ही बहनों ने राखी बांधने से पहले भाई को मार्क्स पहनाया।