नगर पालिका क्षेत्र में दो और कोरोना पॉजिटिव स्थिति हो रही है चिंताजनक
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - रविवार 3 अगस्त मरीमाता टेकरी अकोलिया मैं आज दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। कोरोना वायरस ने अकोलिया क्षेत्र के मरीमाता टेकरी पर अपने पैर पसार दिए हैं। जहां एक साथ 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही नगर पालिका आमला तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सेनीटाइज करवाया। संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पास को सील किया। जिससे कि अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश ना कर सके और संक्रमित ना हो सके । सूचना मिलते ही स्वास्थ्य निरीक्षक प्रेम कुमार चौहान जॉन प्रभारी प्रमोद कुमार चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ पहुंच कर क्षेत्र में सैनिटाइजर करवाया एवं आसपास की गलियों को क्वॉरेंटाइन क्षेत्र घोषित किया । उक्त कार्रवाई में क्षेत्रीय दरोगा रामलाल प्रवीण शर्मा संदीप मराठा इत्यादि कर्मचारी कार्यवाही में साथ थे।
Tags
dhar-nimad