संत सिंगाजी पावर परियोजना मे इकाई नंबर तीन से विध्युत उत्पादन ठप
टरबाइन के मेन बेरिंग मे हुआ वाईब्रेसन नही हो सका इकाई का परफारमेंस गारंटी टेस्ट पूरा
निर्माण एजेंसी एल एंड टी ने सारी डिटेल भेजी जापान एम पी पी जी सी एल को जवाब का इंतजार
मान्धाता (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना मे 660 मेगावाट की इकाई नंबर तीन की टरबाइन मे बुधवार रात को मेन बेरिंग मे प्ले आ जाने के कारण इकाई अचानक बंद हो गई जिससे विधुत उत्पादन ठप हुआ है वही एल एंड टी ने टरबाइन खराबी से जुड़ी सभी जानकारी जापान भेजी है वहा के जवाब के बाद ही एल एंड टी यहा क्या किया जाए ये निर्णय लेगी विदित हौकी हाल ही मे नव निर्माण की गई 660 मेगावाट की इकाई जिसका का निर्माण एल एंड टी पावर कंपनी द्वारा किया गया है अचानक टरबाइन मे इतना बड़ा फाल्ट आ जाना कई सवालो को जन्म देता है क्योकि इकाइयां अभी तो अपने फूल लोड पर चली ही नही और प्लांट की सबसे अहम मशीनरी मे ही खराबी आ जाना मटेरियल की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है तथा मशीनरी को लगाते समय डायरेक्टर टेक्निकल ए.के टेलर ने क्या सुपर विजन किया जो इतने कम समय मे ही टर्बाइन मे महा खराबी आ गई संदेह को जन्म देता है प्रमुख ऊर्जा सचिव को यहा भी मामला संज्ञान मे लेने की जरूरत है
नही हो सका पी जी टेस्ट
एल एंड टी पावर कंपनी द्वारा 5200 करोड़ लागत से परियोजना की गुणवत्ताहीन मटेरियल से नव निर्माण की गई 1320 मेगावाट की दोनो सुपर क्रिटिकल इकाइयों का परफार्मेंस गारंटी टेस्ट किया जा रहा था ताकि जल्द ही टेस्ट कराकर रुके हुए सारे बिल निकालकर मुक्ति पाई जा सके परियोजना का मालिकाना हक रखने वाली एम पी पी जी सी एल कंपनी द्वारा भी भरपूर साथ देते हुए टेस्ट के सारे उपकरण लगाए जाकर इकाइयों को चलाया जा रहा था इकाइयां अपनी पूरी क्षमता से चल पाती इससे पहले ही इकाई नम्बर तीन के अति संवेदन उपकरण टरबाइन के मेन बेरिंग मे प्ले आ आ गई जिस कारण इकाई ट्रिप होकर बंद हो गई और टेस्ट भी वही रुक गया व गौरतलब है कि परियोजना कि चारो इकाइयां कभी भी पूरी क्षमता से आज तक चल ही नही सकी इसी प्रकार इकाई नंबर एक एवं दो का गुणवत्ताहीन कार्य करके बी एच ई एल भी पी जी टेस्ट कराकर जल्दी भागने के प्रयास मे था लेकिन सी ओ डी के सात साल बीत जाने के बाद भी आज ताक पी जी टेस्ट पूरा नही करा सकी सारे भ्रष्टाचारी भूल जाते है की परियोजना अवधूत संत सिंगाजी महाराज के नाम पर है जल्दी मुक्ति नही मिलेगी
इकाई मे कुछ तकनीकी समस्या आ जाने के कारण बंद हो गई है कब शुरू होगी अभी बता पाना मुश्किल है
राकेश मल्होत्रा ..पी आर ओ
सिंगाजी पावर परियोजना
Tags
burhanpur