पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया छड़ी पूजन
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नगर में वाल्मिकी समाज के आराध्य देव श्री गोगादेव जी एवं भगवान गोरखनाथ जी के मंदिरों एवं छड़ियों के पूज्य स्थानों पर जाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान शासन की गाईड लाइन अनुसार सोशल डिस्टेंश का पालन किया गया।
श्रीमती चिटनिस ने नगर के शनवारा, दौलतपुरा, महाजनपेठ, सिलमपुरा, खैराती बाजार सहित अनेक स्थानों पर मंदिरों एवं छड़ियों के पूज्य स्थानों पर जाकर पूजा-अर्चना की और समाजजनों से मुलाकात की।
इस दौरान मुकेश शाह, शिवकुमार पासी, कालू जंगाले, कैलाश सौदे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे
Tags
burhanpur