मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना व्दारकापुरी की गिरफ्त मे | Mobile chori karne wale do aropi police thana dvarkapuri ki giraft main

मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना व्दारकापुरी की गिरफ्त मे

मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना व्दारकापुरी की गिरफ्त मे

इंदौर (पंकज जयपाल) - दिनांक 07 अगस्त 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में  सम्पति संबधी अपराधों एवं अपराधियो पर नियंत्रण  हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश जिले के समस्त थाना प्रभारियो एवं अधिकारियो को दिये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम  श्री महेशचन्द्र जैन व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर जोन -2 श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा अनुभाग इन्दौर श्री पुनीत गेहलोद को टीम बनाकर समस्त थाना प्रभारियो से प्रभावी कार्यवाही करवाने हैतु निर्देशति किया था कि सम्पति संबधी अपराधो के नियंत्रण पर विशेष जोर दिया जाये तथा सम्पति संबधी अपराध करने वालो पर बिशेष निगरानी रखी जावे। 

जिसके पालन मे थाना प्रभारी व्दारकापुरी डी.व्ही.एस.नागर व्दारा बिशेष अभियान चलाकर दिनांक 27.06.2020 को फरियादी  विजय कुमार पिता प्रकाश लाल गेही नि. 2569 ईसेक्टर सुदामा नगर ने सुदामानगर सर्विस रोड से ओप्पो कम्पनी का मोबाईल चोरी हो जाने के संबध मे रिपोर्ट की थी। जिस पर से थाना व्दारकापुरी पर  अप.क्र. 326/20 धारा 379 भादवि मे  अज्ञात आरोपी के विरूध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना तकनीकी जांच व दिनांक 06.08.2020 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लडके ओप्पो कम्पनी का मोबाईल बेचने की बात कर रहे है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर टीम बनाकर मुखबिर व्दारा बताये स्थान फूटी कोठी पर पहुचकर देखा तो वहां युवक, कुछ लोगो को रोक कर मोबाईल बताते व बात करते दिखे जिनको हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर उन्होनें अपना नाम गोविन्दनाथ पिता राजेशनाथ पवाँर  उम्र 19 साल निवासी गाँव मेंडिका भेरू पचलाना के आगे बडनगर जिला उज्जैन हाल मुकाम नाथ मोहल्ला अहिरखेडी इन्दौर तथा अतुलनाथ पिता गोपालनाथ पवाँर उम्र 18 साल 5 माह निवासी नाथ मोहल्ला अहिरखेडी इन्दौर का होना बताया। जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर सुदामानगर सर्विस रोड पर एक्टिवा पर रखा मोबाईल चोरी करना बताया, पुलिस द्वारा आरोपी गोविन्द्र से चुराया हुआ आप्पो कम्पनी का मोबाईल जप्त किया गया  है ।  आरोपियों से अन्य वारदात आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है

आरोपी गोविन्दनाथ पवाँर, थाना चंदननगर के  अप.क्र. 983/19 धारा 392 भादवि मोबाईल लूट मे घटना दिनांक से फरार होना पाया गया  जिसके संबध मे थाना चंदननगर को सूचना दी गई ।  

उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी द्वारिकापुरी डी.व्ही.एस.नागर , प्रआर. 1328 कमल चौहान ,प्रआर. 971 भंवरसिंह , आर. 3393 तनमय तोमर ,आर. 3234 स्वदीप, आर. 3346 शशांक ,  आर. 3715 पंकजसिंह सिकरवार ,चालक आर. 1057 अमरपाल एवं सीएसपी आफिस अन्नपूर्णा  से आर. धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post