संचार कॉलोनी स्थित बोदरी नदी में अवैध रेत उत्खनन का कार्य प्रारंभ | Sanchar colony sthit bodri nadi main awedh ret utkhanna ka kary prarambh

संचार कॉलोनी स्थित बोदरी नदी में अवैध रेत उत्खनन का कार्य प्रारंभ 
  
संचार कॉलोनी स्थित बोदरी नदी में अवैध रेत उत्खनन का कार्य प्रारंभ

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - बोदरी नदी में अवैध रेत उत्खनन का कार्य प्रारंभ है यहां पर ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा एवं बोरी में भरकर भरकर इस बोदरी नदी की रेत उत्खनन कार्य निकाली जा रही है एवं इस बोदरी नदी का उत्खनन कार्य जोरों से चल रहा है इस और ना प्रशासन का ध्यान है और ना ही खनिज विभाग के खनिज अधिकारी का और ना ही खनिज निरीक्षक का लगता है खनिज विभाग इस समय भी गहरी निद्रा में सोए हुए हैं एक बोदरी नदी पर कुछ महिलाएं एवं कुछ युवा द्वारा जोरो से इस नदी पर उत्खनन कार्य कर रेत अपने घर पर स्टॉक की जा रही है एवं इस नदी को उत्खनन कर छलनी किया जा रहा है एक और जिला भारी बारिश से प्रभावित है उसके बाद भी रेत उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है अवैध रेत उत्खनन कर अपने अपने घरों में स्टॉक कर लेते हैं तथा फिर ऊंचे दामों में रेत बेची जाती है जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

संचार कॉलोनी स्थित बोदरी नदी में अवैध रेत उत्खनन का कार्य प्रारंभ

Post a Comment

Previous Post Next Post