अतिव्रष्टि और चक्रवाती हवाओं से मक्का की फसल बर्बाद | Ativrishti or chakravarti hawao se makka ki fasal barbad

अतिव्रष्टि और चक्रवाती हवाओं से मक्का की फसल बर्बाद

अतिव्रष्टि और चक्रवाती हवाओं से मक्का की फसल बर्बाद

आमला (यशवंत यादव) - ब्लाक के दर्जनों ग्रामो में तेज बारिश व चक्रवाती हवाओं के कारण मक्का की फसल को भारी नुकसान पहुचा है ।जानकारी के मूताबिक बीते गुरुवार से शनिवार 3 दिवस हुई अतिव्रष्टि और तेज चली हवाओ के कारण अधिकत्तर ग्रामो में मक्का की फसल खेतो में लेट गई है ।ग्राम कलमेश्वरा,नरेरा,जम्बाडा,बोरदेही, सोमलापुर, पस्तलई माल ,खेड़लीबाजार,खरपडा खेड़ी,उमरिया ,ससावड,अँधारिया सहित दर्जनों ग्रामो में मक्का की फसल आड़ी होकर जमीन पर लेट गई है ।जिससे मक्का की फसल प्रभावित इलाकों में बर्बाद होने किसानों को भारी नुकसान पहुचा है ऐसे हालातो में कृषक राजस्व से जल्द फसलों के सर्वे की मांग कर रहे है ।नरेरा के किसान परसराम यदुवंसी ने बताया ग्राम में अधिकत्तर किसान मक्का की फसल की ही बुआई करते है इसके अलावा सोयाबीन व गन्ने की फसल को भी अतिव्रष्टि व बार बार बार चली हवाओ से फसल को भारी नुकसान पहुचा है । किसान अनिल पुंडे का कहना है ।कि अतिव्रष्टि से खेत दलदल में तब्दील हो गए है और मक्का की फसलो के बर्बाद होने से किसानों को भारी नुकसान पहुँचा है ।भाजपा मंडल अध्यक्ष यसवंत यादव ने बताया फिलहाल सोमवार तक फ़सल बीमा के कार्य मे सोमवार 31 अगस्त तक राजस्व तथा पँचायत दल लगा हुआ है जिसके बाद मक्का की जिन ग्रामो में फसले नष्ट हुई है उनके सर्वे शुरू होंगे।


Post a Comment

0 Comments