संपूर्ण जनपद क्षेत्र हुआ सैनिटाइजर
नवागत प्रभारी जनपद सीईओ सागर अग्रवाल द्वारा लिया गया प्रभार
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - तहसीलदार शंकर मरावी नवागत सीईओ सागर अग्रवाल नगर परिषद सीएमओ दिशा डेहरिया की उपस्थिति में हुआ जनपद सैनिटाइजर कल हर्रई जनपद सीईओ कोरोना से संक्रमित निकलने के बाद सभी कर्मचारी को क्वॉरेंटाइन किया गया एवं आज हर्रई तहसीलदार के दिशा निर्देश पर हर्रई नगर परिषद सीएमओ दिशा डेहरिया के मार्गदर्शन में सीईओ चेंबर एवं संपूर्ण जनपद सैनिटाइजर किया गया इसके अलावा हर्रई सेंट्रल बैंक हर्रई सतपुड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्टेट बैंक भी हर्रई नगर परिषद की टीम के द्वारा सैनिटाइजर किया गया नवागत प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ हर्रई सागर अग्रवाल के द्वारा हर्रई जनपद पंचायत पहुंचकर आज प्रभार लिया गया एवं स्वतंत्र दिवस के ध्वजारोहण के संबंध में चर्चा की गई एवं परिसर के आसपास साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
Tags
chhindwada