जुन्नारदेव महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान | Junnardev mahavidhyalaya main chalaya gaya swachta abhiyan

जुन्नारदेव महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

जुन्नारदेव महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा के निर्देशन में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफ़ेसर पीसी दुसाद, डॉ पी अजवानी, डॉक्टर संगीता वाशिंगटन, डॉ एके तांडेकर, प्रोफ़ेसर आरडी वाडिवा,  डॉ रश्मि नागवंशी, डॉक्टर एस के सेंडे के मार्गदर्शन में समस्त महाविद्यालय स्टाफ द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं ध्वजारोहण स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान महाविद्यालय परिसर एवं ध्वजारोहण स्थल पर व्याप्त गाजर घास का उन्मूलन के साथ-साथ कूड़ा करकट की सफाई भी की गई इस दौरान महाविद्यालय परिवार से डॉ नकल सही नवरे, डॉक्टर गुंजा मोहरे, प्रोफेसर मनोज मालवीय, नीरज पाल, डॉ शीलावंती मस्करे, लिपिक मक्खन खमरिया, नीलू कहार, चंद्रशेखर कहार, नारद सिंह यादव, नूतन भारती, राजेंद्र प्रसाद, संजय बामने, नितिन विन्नतकर सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।

Post a Comment

Previous Post Next Post