पिछले 24 घंटों में बाजना में हुई 91 मिलीमीटर बरसात | Pichle 24 ghanto main bajna main hui 91 m m barsat

पिछले 24 घंटों में बाजना में हुई 91 मिलीमीटर बरसात

जिले में अब तक 23 इंच से अधिक वर्षा


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जारी मानसून सत्र के दौरान जिले में 22 अगस्त की सुबह 8.00 बजे तक करीब 579.7 मिलीमीटर (23 इंच से अधिक) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान आलोट में 23 मिलीमीटर, जावरा में 73 मिलीमीटर, ताल में 46 मिलीमीटर, पिपलौदा में 54 मिलीमीटर, बाजना में 91 मिलीमीटर, रतलाम में 49 मिलीमीटर, रावटी में 84 तथा सैलाना में 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में कुल 982.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post