राममय हुआ गुलाबरा, सुंदरकांड का पाठ, मिष्ठान वितरित
छिंदवाड़ा। (शुभम सहारे) - अयोध्या में राममंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के शुभ अवसर पर शहर के गुलाबरा में राम नाम की गूंज रही। दिनभर धार्मिक आयोजन हुए। मेन रोड गुलाबरा के रामलला चौक, गली नंबर 3 में सुंदरकांड का पाठ किया गया। साथ ही भूमि पूजन की खुशी में मिष्ठान का वितरण किया। कार्यक्रम में अयोध्या कारसेवकों का सम्मान भी हुआ। इस अवसर पर गली नंबर 3 की सुंदरकांड मंडल की महिलाओं के द्वारा सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं भजन की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में पूर्व पार्षद राजेश भोयर, दिनेश मालवी, शुभम सहारे, दीपक सिंह चौहान, अशोक बाबुलकर, संदीप सिंह चौहान, पंजाबराव डिगरसे, भीमराव पवार, सुरेंद्र पवार, शिवभवन सिंह ठाकुर, जगदीश झंझोट, गजेंद्र चौरसिया, दिनेश परिहार, हनुमान सिंह सिसोदिया, राजू परिहार, नरेंद्र सांवले, रामबलिक पवार, यश गोलू पवार, सुश्री आराधना शुक्ला, पुनीत मालवी, पीएल डेहरिया, शंकरलाल करमेले, करतार सिंह सेंगर, राहुल डिगरसे, चेतन बाबुलकर, शैलू भारद्वाज, ज्ञानेश सिंह, दुर्गेश सोलंकी, अंकित सोलंकी, अभिषेक परिहार, शैलू राजपूत सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
*रामलला चौक का नामकरण* इस शुभ अवसर पर गुलाबरा गली नंबर 3 चौक का नामकरण भगवान राम के नाम पर किया गया। पूर्व पार्षद राजेश भोयर ने रामलला चौक नाम की घोषणा की। कारसेवक राजेश बैस व सुंदरकांड मंडल की महिला सदस्यों का सम्मान किया गया। शाम को दीप प्रज्वलित कर रोशनी की गई।
Tags
chhindwada