मनमोहन बट्टी के तीसरा का कार्यक्रम में 15-20 सगा समाज व कार्यकर्ता सामिल हुये | Manmohan batti ke tisre ka karyakram main 15 20 saga samaj

मनमोहन बट्टी के तीसरा का कार्यक्रम में 15-20 सगा समाज व कार्यकर्ता सामिल हुये

मनमोहन बट्टी के तीसरा का कार्यक्रम में 15-20 सगा समाज व कार्यकर्ता सामिल हुये

हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - बटकाखापा क्षैत्र के अन्तर्गत ग्राम देवरी निवासी अमरवाडा विधानसभा के पूर्व  विधायक मनमोहन शाह बट्टी का अचानक अटेक आने के कारण चिराऊ अस्पताल मै अंतिम सांस लिये,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह एवं अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डेथ  वाडी को ग्राम देवरी लाने का अथक प्रयास किये यहां तक की कार्यकर्ताओं ने अमरवाडा,बटकाखापा,गोंडवाना इनफोटेक हर्रई मै चक्का जाम भी किये लेकिन कोरोना साथ मै लगा लाॅकडाऊन के चलते बट्टी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ भोपाल के भदभदा श्मशान घांट मै अंतिम संस्कार परिजनों के साथ किया गया ।आज जन्म स्थान  देवरी मै तीसरा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम मै 15-20 हजार व्यक्तियों ने उपस्थिति दी ।अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बट्टी जी का स्टैचू अमरवाडा के पास बनाना चाहिए क्योंकि बट्टी जी ने गोंड समाज को नेतागिरी के साथ-साथ  जगाने का काम किया है ,तथा ये समाज की मिसाल थे ।


समाज द्वारा निर्णय लिया गया है कि स्व,श्री मनमोहन शाह बट्टी के आकस्मिक संदिग्ध म्रत्यु की न्यायिक जांच होना चाहिए ।परिजन  संध्या बट्टी,प्रेमलता बट्टी,बेटी सोनू,मोनु कार्यक्रम मै अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ता एस आर बोद्य राष्ट्रीय महासचिव,बलबीर सिंह तोमर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,रावेनशाह प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा,पवन कुमार सरयाम जिला अध्यक्ष छिन्दवाडा,कमल मर्सकोले पूर्व विधायक बालाघाट,अतरलाल धुर्वे ब्लाॅक अध्यक्ष हर्रई,रीजन शाह जनपद अध्यक्ष हर्रई,अनीष त्रिवेदी बालाघाट,प्रमोद बैलबंशी,गणेश नांगवशी अनुसूचित जाति ब्लाॅक अध्यक्ष,सगा समाज एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।


Post a Comment

0 Comments