अखंड रामायण पाठ हवन किया | Akhand ramayan path hawan kiya

अखंड रामायण पाठ हवन किया 

अखंड रामायण पाठ हवन किया

गोंदीखेड़ा (दिनेश राठौर) - 5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 12:05 पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मंदिर निर्माण के भूमि पूजन होने पर गोंदी खेड़ा चारण में रामायण पाठ एवं हवन किया चंद्र प्रकाश दुबे द्वारा यज्ञ पूजन किया गया एवं महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया इस अवसर पर गांव के उपस्थित ठाकुर साहब नाथू लाल जी पुरोहित कन्हैया लाल जी पुरोहित मनोहर लाल जी मुन्ना लाल जी जयसवाल देव सूरजी पुरोहित नारायण जी राठौर राजाराम जी पुरोहित राधेश्याम चारण मोहन चारण सूरजमल चारण एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post