राममय हुआ देश का दिल, शिवराज सिंह चौहान बोले भूमि पूजन नए युग का प्रारंभ | Ram may hua desh ka dil shivraj singh chouhan bole bhumipujan naye yug

राममय हुआ देश का दिल, शिवराज सिंह चौहान बोले भूमि पूजन नए युग का प्रारंभ 

भोपाल 1 दिन में रिकॉर्ड 11 मौत 162 नए संक्रमित 

कोरोना काल में सातवीं बार लिया कर्ज 

राममय हुआ देश का दिल, शिवराज सिंह चौहान बोले भूमि पूजन नए युग का प्रारंभ

भोपाल (संतोष जैन) - अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन की ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश भी राम भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया मंदिरों के साथ घरों में राम नाम का जाप व हर तरफ दीयों की जगमगाहट नजर आई आम जन के साथ नेताओं ने भी दिए जलाकर भजन कीर्तन और आरती की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रभु श्री राम के मंदिर के भूमि पूजन के बाद एक नया युग प्रारंभ होने जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में से 500 वर्षों का विवाद समाप्त हुआ है हम सौभाग्यशाली हैं कि अपनी आंखों से इस पल के साक्षी बने 

भोपाल 1 दिन में रिकॉर्ड 11 मौत 162 नए संक्रमित


 राजधानी में बुधवार को कोरोना के कहर से 11 लोगों की मौत हो गई प्रदेश के किसी भी शहर में 1 दिन में संक्रमण से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है जिला प्रशासन के मुताबिक छह मौत हमीदिया में हुई जबकि चिरायु व एम्स में दो-दो और एक व्यक्ति ने निजी अस्पताल में दम तोड़ा शाहजहानाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद की भी कोरोना से मौत हो गई  चिरायु में भर्ती थे 

शिवराज सिंह चौहान की अस्पताल से छुट्टी बोले में बन गया कोरोना योद्धा

 जुलाई की शुरुआत में शहर में 103 मरीजों की मौत हुई थी 5 अगस्त तक यह संख्या बढ़कर 208 हो गई इस हिसाब से शहर में प्रतिदिन औसत 3 मरीजों की मौत हो रही है शहर में बुधवार को 162 नए संक्रमित भी मिले 

कोरोना काल में सातवीं बार लिया कर्ज 

राज्य सरकार ने विकास कार्यो के लिए फिर 1000 करोड रुपए का कर्ज लिया है अवधि 15 साल होगी कोरोना काल में यह सातवीं बार है जब सरकार ने कर्ज लिया है मार्च से अब तक राज्य सरकार 5250 करोण रुपए का कर्ज ले चुकी है असल में सरकार की चिंता सरकारी योजनाओं को लेकर  राजस्व आय में इजाफा नहीं हो पाया और कोरोना के कारण खजाने का बोझ बढ़ा है हालांकि सरकार ने विभिन्न खर्चों में कटौती कर कोरोनावायरस बचाव और इलाज के लिए राशि की व्यवस्था की है

Post a Comment

Previous Post Next Post