इस वर्ष मटकी फोड़ नहीं सिर्फ घरों में मनेगी जन्माष्टमी | Is varsh matki fod nhi sirf ghari main manegi janmastmi

इस वर्ष मटकी फोड़ नहीं सिर्फ घरों में मनेगी जन्माष्टमी


जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना के कारण हर त्यौहार की रंगत फीकी नजर आ रही है इसमें जन्माष्टमी भी शामिल है 12 अगस्त को जन्माष्टमी है पिछले साल तक जहां जन्माष्टमी को लेकर शहर में हर लोग उल्लास वाला माहौल नजर आ रहा था वहीं इस साल मार्केट तक की रंगत फीकी नजर आ रही है क्योंकि शहर में स्कूलों में जहां जन्माष्टमी के लिए फैंसी ड्रेस कंपटीशन नहीं हो रहे हैं वहीं दहीहंडी की प्रतियोगिताओं पर भी ब्रेक लगा हुआ है

 इस बार ज्यादातर कार्यक्रम घरों में ही होंगे नहीं होंगी प्रतियोगिताएं


 शहर के विभिन्न अखाड़ों और मटकी फोड़ समितियों ने बताया कि इस बार कोरोना के कारण मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं नहीं होगी इसमें जहां प्रशासन की मनाई है वही  कोई सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी नहीं करना चाहता 

घरों में  सजाई जाएंगी  झांकियां 

जन्माष्टमी के लिए इस बार घरों में तैयारियां जमकर हो रही है इसके लिए जहां सीमित संसाधनों में श्रीकृष्ण के झूले सजाए जा रहे हैं वहीं इस बार बाजार की बजाय घरों में ही भगवान कृष्ण की कपड़ों की सिलावट की जा रही है वहीं बच्चों के लिए सिर्फ घर पर  कान्हा की ड्रेसेस सजाई जा रही हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post