जबलपुर कैंट विधायक की पत्नी सहित 72 कोरोना संक्रमित मिले | Jabalpur kent vidhayak ki patni sahit 72 corona

जबलपुर कैंट विधायक की पत्नी सहित 72 कोरोना संक्रमित मिले 

संक्रमित में कारोबारी से लेकर सेना के जवान तक शामिल 

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोरोना संक्रमित ओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है बुधवार को आई रिपोर्ट में कैंट विधायक की पत्नी सहित 72 व्यक्तियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है संक्रमित में कारोबारी सेना के जवान सहित अन्य व्यक्ति शामिल है इसके साथ ही 11 कोरोनास्वस्थ होने पर बुधवार को डिस्चार्ज किए गए हैं 72 नए केस मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित बढ़कर 1619 हो गए हैं 33 कोरोना संक्रमित कि अभी तक मृत्यु हुई है 297 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं कोरोना के एक्टिव केस 489 हैं पत्नी के कोरोना  पाए जाने की जानकारी कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है उन्होंने कहा है कि एतिहाद के तौर पर परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे कैंट विधायक के परिवार तक कोरोना संक्रमण पहुंचने के बाद शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं में हलचल मची हुई है

Post a Comment

Previous Post Next Post